Sitamarhi Athletics Association

सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जानकी स्टेडियम डुमरा सीतामढ़ी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

आज दिनांक 17 / 7 / 2022 को सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जानकी स्टेडियम डुमरा सीतामढ़ी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की 29-31 जुलाई 2022 तक पाटलिपुत्र स्टेडियम पटना में आयोजित है उसके लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है । चयन ट्रायल का उद्घाटन संजीव कुमार, राजकिशोर मेहतो, काकोली मेहरोत्रा, सर्वेश कुमार, मो0 इरफान आदि ने संयुक्त रुप से किया। इस चयन ट्रायल में सीतामढ़ी जिला के सुदूर देहात, ब्लॉक के करीब 400 एथलीट ने भाग लिया। इनका चयन इनके दमखम और योग्यता के आधार पर किया गया है। सीतामढ़ी जिला की टीम विभिन्न स्पर्धाओं में चयन हुई है। साथ ही एथलिट को मार्गदर्शन दिया गया कि हर हाल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर 21 तारीख से पहले UID REGISTRATION करा लें ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को भेजने के लिए समय पर UID आजाए अगर UID नहीं आता है तो वो राज्य चैम्पियनशिप में भाग नही ले सकेंगे।

इस मौके पर सर्वेश कुमार, सूरज वर्मा, इरफान अंसारी, अनिल कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, सुनील कुमार,पंकज कुमार सिंह, सचिव कबड्डी संघ , कृष्ण रंजन वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *