एक नजर सीतामढ़ी जिला एथलेटिक एसोसिएशन के संबंध में सीतामढ़ी में एथलेटिक्स का इतिहास काफी पुराना इस एथलेटिक्स को पूर्व में जिला प्रशासन के अध्यक्षता में कराया जाता था इसके संघ के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं सचिव श्री मनोज कुमार उपाध्याय थे सन् 1985 से 1995 में एथलेटिक्स को बढ़ाने में श्री रविंद्र कुमार यादव का भी बहुत योगदान था उस दौड़ के एथलीट विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ सुबह शाम में एथलेटिक्स स्पर्धाओं की तैयारी भी करते थे सीतामढ़ी जिला के एथलेटिक्स प्रशिक्षण लेने एथलीट कटिहार प्रायः जाते थे वहां के कुछ मोहम्मद वसीम अहमद खान के सानिध्य में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करते थे उस समय के उदीयमान खिलाड़ी एथलीट रंजीत कुमार सिंह अमित कुमार झा अजय कुमार जयंत कुमार इत्यादि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिला का नाम रोशन किया सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है 2021 में बीभा प्रसाद जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराई एवं इस 14-15 अक्टूबर को गत साल की भांति जिला स्तरीय प्रतियोगिता विवाह प्रसाद कराने जा रही है एवं आने वाले दिनों में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण केंद्र भी शाम को खोले जा रही है ताकि प्रत्येक शाम के को बच्चे एक जगह एकत्र होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें ताकि जिला से उदमान खिलाड़ी जिले का नाम रोशन कर सके अभी हाल ही में फूल कुमारी एवं ए आर अनामिका ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया एवं जिले के इस एथलीट से जिले को बाकी उम्मीद है आने वाले समय में क्रॉस कंट्री एवं छोटे छोटे इवेंट की प्रतियोगिता छोटे छोटे स्तर पर विद्यालयों में डिफरेंट ब्लॉक में कराएंगे ताकि सुरूर गांव के बच्चे भी एथलेटिक्स के अंदर जो अदाएं हैं उससे जुड़े और जिला का नाम रोशन कर सकें
- +91-6200370492
- info@sitamarhiathletics.com
- Ward No.9, Kailshpuri, Dumra, Sitamarhi, Bihar