Sitamarhi Athletics Association

प्रेस कांफ्रेंस (29/06/2022)

सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2022 कराने का निर्णय लिया गया जो दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को होगा |

सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन
संबद्ध- बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन


जिसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के सभी खिलाड़ियों, विद्यालयों एवं जिले के सभी खेल प्रेमीगण को सूचना दिया गया। इस प्रतियोगिता हेतु एक आयोजन कमेटी का गठन करने का निर्माण किया गया है जिसके मुख्य संरक्षक नगर विधायक श्री मिथिलेश कुमार, आयोजन अध्यक्ष श्री अभय प्रसाद, आयोजन सचिव श्री ध्रुव किशोर महतो, कोषाध्यक्ष श्री संजीत कुमार झा एवं उपाध्यक्ष डॉ. क्रिस्टोफर राज, श्री संजय प्रसाद सिंह, श्री अमित कुमार, प्रतियोगिता प्रभारी श्री राज किशोर महतो, सदस्य कृषण रंजन वर्मा, काकोली मेहरोत्रा, मोहम्मद इरफान एवं सुनिल कुमार को बनाया गया है | यह प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में कराया जाएगा-

अंडर 12 बालक / बालिका
स्पर्धा- 60 मीटर, लॉन्ग जम्प एवं बॉल थ्रो

अंडर 14 बालक / बालिका
स्पर्धा- 100 मीटर, 600 मीटर, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट

अंडर 18 बालक / बालिका
स्पर्धा- 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर, हाई जम्प, शॉट पुट

MEN / WOMEN
स्पर्धा- 1500 मीटर, 3000 मीटर

इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को ही इंटर डिस्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने का मौका मिलेगा | इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिस्पर्धा प्रतिभागिता शुल्क ₹100 होगा एवं प्रति विद्यालय निबंधन शुल्क ₹1000 होगा। इसका निबंधन काउंटर आर्य प्रिपरेटरी स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल नहर चौक एवं रेड क्रॉस भवन, सीतामढ़ी होगा | निबंधन की शुरुआत 1 जुलाई से 14 अगस्त तक होगा | इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम जानकी स्टेडियम में होगा एवं प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर का वितरण 12 एवं 13 अक्टूबर 2022 को स्टेडियम से होगा | इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, क्लब एवं एथलेटिक्स में रुची रखने वाले सुदूर गांव / देहात के जो बच्चे आए दिन अभ्यास करते रहते हैं उनके लिए एक बेहतरीन मंच होगा जो अपनी क्षमता को प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में खेलों में भाग लेकर अच्छा कर सकते हैं एवं भविष्य बना सकते हैं।
आयु की गणना 31/03/2022 तक ही होगा |

इंटर डिस्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन के लिए चयन समिति का निर्माण किया गया है। जिसके
चेयरमैन- रंजीत कुमार सिंह,
मेंबर – सर्वेश कुमार, मोहम्मद आफताब एवं मोहम्मद इरफान को बनाया गया है।

प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार के विवाद के संदर्भ में एक अनुशासन कमेटी का निर्माण किया गया है। जिसके चेयरमैन- पंकज कुमार सिंह, मेंबर- अनिल कुमार मिश्रा एवं तारकेश्वर मंडल को बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *