Sitamarhi: आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को सीतामढ़ी एथलेटिक एसोसिएशन का एथलीट्स मीट का आयोजन रेड क्रास भवन में किया गया। जिसमे सीतामढ़ी डिस्ट्रिक से जो भी एथलीट स्टेट चैंपियनशिप में खेलने गए थे, वो सभी उपस्थित थे। एसोसिएशन के श्री अध्यक्ष अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार, संयुक्त सचिव काकोली मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि श्री विजय चन्द्र झा, कोच अनिल कुमार मिश्रा, डीपीएस के स्पोर्ट टीचर देवाशीष कर्मकार भी इस मौके पर मौजूद थे। एथलीट्स के तरफ से जो भी परेशानियां है उन्हे सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया की सीतामढ़ी के एथलीट्स के लिए इक्यूपमेंट की व्यवस्था की जाए और एक वेल ट्रेंड कोच की व्यवस्था की जाए जो उन्हें सही दिशा दे सके।
खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की जुनून देखी गई। उनको देखते हुए एसोसिएशन उन्हें हर संभव सहायता देने का वादा भी किए।
- +91-6200370492
- info@sitamarhiathletics.com
- Ward No.9, Kailshpuri, Dumra, Sitamarhi, Bihar